चित्तौड़गढ़। श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी की 85 वीं जन्म जयंती व गुरुदेव श्री भोले बाबा मदन मुनि जी की प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष में गुरुवार को श्री चंदनबाला महिला मंडल द्वारा गौशाला में जीव दया आयोजन किया। नवकार मंत्र का जाप गुरु आरती गुरु चालीसा के उपरांत श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमिला बडाला मंत्री सुनीता खटोड़ लीला लोढा मीना बड़ाला लीला सोंनगरा सरोज श्रीमाल रेखा लोढा मुन्ना पोखरना आशा पितलिया मंजू चंडालिया कंचन पोखरना मंजू पगारिया रेखा पामेचा रेणु आचलियां शारदा डागलिया रेखा पोखरणा रचना सिसोदिया प्रतिभा सिसोदिया पुष्पा डांगी आदि उपस्थित रहे।