जावद। जांगिड़ सुथार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक कल दिनांक 15 दिसम्बर रावला पूरा हनुमान जी जावद पर रखी गई थी। जिसमें आगामी बसंत पंचमी 25 जनवरी 23 बुधवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में आगे की रूपरेखा हेतु सभी समाज जनों ने चर्चा की एवं विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज के महिला मंडल का गठन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष पद पर पार्वती सत्यनारायण बलदेवा को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर भावना देवी गोपाल करुण्डिया, सचिव पद पर सुनीता देवी एवं गुड्डी बाई को चुना गया एवं समस्त कार्यकारिणी घोषित की गई। महिला मंडल द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए चर्चा की गई एवं सम्मेलन को श्रेष्ठ ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए। उपरोक्त जानकारी सम्मेलन अध्यक्ष हरीश बल दवा एवं सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बलदेवा द्वारा दी गई एवं आगामी बैठक के लिए 1 जनवरी 2023 समय प्रातः 11:00 बजे रविवार को रखी गई है।