नीमच। जिला मुख्यालय नीमच की पॉश कॉलोनियों में शुमार राजस्व कॉलोनी के रहवासी इन दिनों सडांध मारती नालियों के बीच प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। कॉलोनी निर्माण के समय बनी नालियां जगह जगह से टूट फुट गई हैं, जिससे जल जमाव हो जाता है और गंदा पानी सडांध मारता है, जिससे नागरिकों का जीना दुभर हो रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सचिव चंद्रेश सेन ने बताया कि जबसे राजस्व कॉलोनी का निर्माण हुआ तबसे ना इन नालियों का रखरखाव किया गया और ना ही समुचित साफ सफाई। वार्ड की नालियों में वर्षों से गाद जमी है। कई जगहों से नालियां टूट गई हैं, साथ ही नालियों में गंदगी और बदबू से जीना दुभर हो रहा है। सम्पूर्ण वार्ड में गंदगी का साम्राज्य है।
चंद्रेश सेन ने बताया कि आम आदमी पार्टी आज शनिवार को जिला कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर जनहित में जल्द से जल्द उक्त समस्या का निदान करने की मांग करेगी। यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जनहित में उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी।