नीमच। शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त व प्रदुषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के कर्मठ सेवा भावी पर्यावरण मित्र संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा द्वारा शहर के गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट एक स्मृति वन, जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट टू, कलेक्टर चोराहा स्थित संजीवनी वाटिका, फव्वारा चौक स्थित सुभाष वाटिका, विजय टाकीज चौराहा स्थित शहीद भगतसिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु वाटिका, ज्ञान मन्दिर स्थित शहीद पार्क, शिक्षक कालोनी स्थित चन्द्रशेखर आजाद वाटिका, के साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर आदि क्षैत्रो के परिसरों में प्रातः 7 से 9 बजे तक 2 घंटे नियमित अभियान चला कर श्रमदानी पर्यावरण मित्रों द्वारा अब तक 25 ट्राली से अधिक गाजर घास, कंटीली झाड़ियों के साथ ही प्लास्टिक, पॉलीथिन थेलियों, फटे पुराने कपड़े, जुते चप्पल, शराब की खाली बोतलें, गंदा कचरा आदि एकत्रित किए गए।
पर्यावरण मित्रों ने शुक्रवार दिनांक 16 दिसंबर को जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट टू में प्रातः 7 से 9 बजे तक श्रमदान कर 2 ट्राली से अधिक गाजर घास, कंटीली झाड़िया, गंदा कचरा आदि एकत्रित किए।
संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त व प्रदुषण मुक्त बनाना, इसके साथ ही जिले भर में चंहुओर हरियाली की चादर बिछाने हेतु आमजन एवं शहरवासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा शहर से गांव तक पर्यावरण की अलख जगाने के उद्देश्य एवं आमजन को शुद्ध वायु ऑक्सीजन प्राप्त हो इस हेतु संस्था द्वारा अब तक 50 हजार से अधिक पोधे रोपित कर पेड़ बनाने का काम किया है। हमारा शहर स्वच्छ हो आमजन एवं शहरवासी स्वस्थ हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर प्रथम पायदान पर लाने हेतु संस्था सदस्य संकल्पित है। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था के सेवा भावी नि:स्वार्थ भाव से नियमित 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। इसमें साप्ताहिक अभियान के तहत संस्था के रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, शिवनारायण चोधरी, हरीश उपाध्याय, कमल बंटी सोनी आदि का भी सहयोग मिल रहा है। विजय दिवस पर 15 वां स्वच्छता अभियान पुर्ण होने पर देश के वीर जवानों को सलाम किया गया।
डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों का यह नियमित स्वच्छता अभियान निरन्तर जारी रहेगा। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए अति आवश्यक है वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है, आमजन एवं शहरवासियों से अनुरोध है कि अपने दायित्वों को समझते हुए शहरहित में नगरपालिका का सहयोग करें एवं शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने हेतु गंदा कचरा ईधर उधर, सड़क किनारे, नालियों आदि में न फेंके, गंदा कचरा नगरपालिका के कचरा गाड़ी में ही डाले।