प्रतापगढ़। फिल्म निर्माता आदित्य चौपड़ा द्वारा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म पठान का निर्माण कराया गया है। इस फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण है और भगवा रंग के कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रही है। इसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने स्थानीय गांधी चौराहे पर फिल्म पठान का पुतला फूंका एवं पोस्टर जलाए। विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शाम 5.30 बजे स्थानीय नगर परिषद से कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वहीं एकत्र होकर पठान फिल्म का पुतला एवं पोस्टर गांधी चौराहे पर जलाकर विरोध एवं आक्रोश प्रदर्शित किया। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री यशपाल सिसोदिया ने कहा कि पठान फिल्म भारतीय नारी एवं संस्कृति का अपमान है। इस फिल्म पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। सिसोदिया ने फिल्म को लेकर सभी सिनेमाघर के मालिकों से आह्वान किया है कि जिले के किसी भी सिनेमाघर में इस फ़िल्म का प्रदर्शन न करें। आज आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम में विहिप व बजंरग दल के प्रकाश पहलवान, पुरंजय सिंह, विकास शर्मा, विरेन्द्र सिंह, नितिन बारोलिया, शैलेन्द्र मकवाना, विशाल लील, नरेश ग्वाला, राहुल राजोरा, रवि शर्मा, दीपक प्रजापति, भरत सेन, दीपेश पवाँर, अजय सिंह, जितेन्द्र बारोलिया, अभिषेक द्वारा प्रदर्शन किया गया।