मनासा। जन आभियान परिषद ब्लॉक मनासा जिला नीमच के तत्वावधान में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं ने मिलकर प्रायोगिक ग्राम पड़दा में ब्लॉक समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में परामर्श दाता प्रहलाद धनगर, राम धनगर, अतुल मालवीय, लक्ष्मी नारायण मेघवाल और बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने ग्राम पड़दा में घर-घर भ्रमण करके आयुष्मान कार्ड के फायदे के बारे में बताया। साथ ही जिन हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे उनको को ग्राम पंचायत भवन पड़दा में ले जाकर आयुष मान कार्ड बनवाए। इस सम्पूर्ण गतिविधि में ग्राम पंचायत कर्मचारी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।