नीमच। आटो चालको की जनसमस्याओं को हल करने हेतु आज स्थानीय गांधी वाटिका में ऑटो रिक्शा चालकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इमामुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में रखी गई इस बैठक में ऑटो रिक्शा यूनियन के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आगामी दो वर्षों के लिए जिला ऑटो रिक्शा यूनियन का पूर्ण गठन किया गया, जिसमें सर्वसहमति से भूरा कुरैशी को जिलाध्यक्ष पद पर चुना गया। वहीं उनके साथ ही यूनियन के शाहरुख चौधरी, मोहसिन खान को कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए चुना गया। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जिला ऑटो यूनियन कमेटी के कार्यकारिणी के गठन हेतु अधिकृत किया गया कि आगामी बैठक हेतु 15 दिवस समय दिया गया, जिसमें वे अपनी कार्यकारिणी सदस्य बनाकर कर ऑटो चालकों के हित में हर समस्याओं का समाधान कर सकें।