जावद। श्री पंचमुखी बजरंग व्यायामशाला के तत्वावधान में तीन दिवसीय ओपन मध्यप्रदेश व राजस्थान केसरी कुश्ती का महादंगल आयोजित किया जाएगा। उक्त संदर्भ में व्यायामशाला के उस्ताद व संयोजक धीसालाल भेरावत एवं अध्यक्ष निरंजन गोयल ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला बैंगनपुरा के तत्वावधान में जनसहयोग से तीन दिवसीय ओपन मध्यप्रदेश व राजस्थान केसरी कुश्ती महादंगल का जनसहयोग से आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिवसीय महादंगल की 06 जनवरी 2023 से शुरुआत होगी जो नगर के खोर दरवाजा स्थित रामलीला मैदान में 06 से 08 जनवरी के मध्य महादंगल आयोजित होगा। जिसमे 06 जनवरी 2023 सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पहलवानों का वेट लिया जाएगा ओर कुश्ती लगातार 6 मिनिट तक होगी। महादंगल में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महादंगल में श्री पंचमुखी बजरंग व्यायामशाला के पहलवानों के अतिरिक्त इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नागदा, खाचरौद, मंदसौर, नीमच व राजस्थान के पहलवान सहभागिता करेंगे।