नीमच। नीमच को स्वच्छ बनाना है और इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान में नीमच को प्रथम स्थान पर लाना है, इसके निहितार्थ आम आदमी पार्टी प्रति रविवार तिरंगा शाखा के माध्यम से शहर में अलग-अलग जगहों पर जहां पर कटीली झाड़ियां, गाजर घास और गंदगी से ओतप्रोत हैं। उन स्थानों का चयन कर स्वच्छता अभियान चला रही है। जिसके सार्थक नतीजे देखने में आ रहे हैं कि जगह जगह नीमच स्वच्छ दिखने लगा है।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि अभी तक हम नीमच के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान तिरंगा शाखा के माध्यम से चला चुके हैं और जिन जिन स्थानों पर हमने तिरंगा शाखा लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया है उन स्थानों को हमने गाजर घास से ,कटीली झाड़ियों से और गंदगी से मुक्त कर दिया है।
तिरंगा शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा ने बताया कि रविवार को हमने प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक कलेक्टर चौराहे के नजदीक संजीवनी उद्यान के बहार तिरंगा शाखा लगाकर 3 घंटे श्रमदान कर क्षेत्र को स्वच्छ किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवीन कुमार अग्रवाल, बालचंद वर्मा, शबनम कुरेशी राजकुमार सिन्हा एवं पर्यावरण मित्रों में राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, जगदीश शर्मा, रमेश मौरे ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।