मनासा। बरडिया केंट अखिल भारतीय मालवीय मेहर बलाई समाज मध्य प्रदेश राजस्थान के तत्वावधान में 17 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 22 जनवरी 2023 रविवार प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक, मालवीय बलाई समाज धर्मशाला भादवा माताजी जिला नीमच में किया जा रहा है। 17 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष निर्भय राम सोलंकी ने जानकारी में बताया कि समिति के सभी सदस्यों द्वारा सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश राजस्थान के आसपास के गांव गांव नगर नगर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही इस सम्मेलन में कम खर्च में अच्छा विवाह करने का प्रयास है। स्वजातीय बंधुओं द्वारा स्वच्छा से सहयोग राशि भी एकत्रित की जा रही है। इस विवाह सम्मेलन में प्रतिपक्ष से 15 हजार 500 राशि रखी गई है। अगर कोई अति गरीब है तो उसमें छूट का प्रावधान भी रखा गया है। ताकि गरीब कमजोर व्यक्ति का कम से कम खर्च में अच्छा विवाह हो सके। इस 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े का लक्ष्य रखा गया है।