चित्तौड़गढ़। श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी संस्थान, चित्तौड़गढ़ का प्रतिभा व समाज सेवियों का सम्मान समारोह किला रोड़ स्थित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि पद्मश्री रामकिशोर छीपा ने सभी प्रतिभाओं को अच्छे अध्ययन, आकर्षक नौकरियों के लिए कठोर परिश्रम की बात कही। कोटा से आये जगदीश श्रेष्ठी ने अध्यक्षता करते हुए सभी महानुभावों को तत्कालीन परिवेश के अध्ययन पर जोर दिया। विशिष्ठ अतिथि श्रीराम सोपरा, जयपुर ने सभी छात्रों और समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और आगे भी समाज हित में सेवा देने का आग्रह किया। अखिल भारतीय रंगाई, छपाई के प्रभारी अवधेश पाण्डे ने रंगाई, छपाई के क्षेत्र की विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं का परिचय देते हुए उसके उपयोग में लेने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021 के 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंकधारकों के 14, सत्र 2022 के 11 परीक्षाथियों को समाज के अलग अलग दिवंगत समाज सेवियों के नाम के पुरस्कार से बने पुरस्कार पत्र के साथ एक-एक ग्लोब व नामदेव के उपरने से सम्मानित किया। समाज के वयोवृद्ध बंशीलाल नागर चित्तौड़गढ़, कालु लाल जड़िया चित्तौड़गढ़, गणपत लाल छीपा मंगलवाड़, देवनारायण पीलिया मंगलवाड़, जगदीशचन्द्र पीलिया आकोला, बेगूं के सत्यनारायण लफून्दरा, ओमप्रकाश गंगवाल को मेवाड़ी पाग व समाज गौरव सम्मान प्रपत्र से सम्मानित किया।
समाज के भौतिक विकास के लिए चार लाख ग्यारह हजार रू. भेंट करने वाली संध्या मेड़तवाल को महिला मंत्री मीना नागर ने शॉल, प्रशस्त्रित पत्र व नामदेव जी के उपरने से सम्मानित किया।
अध्यक्ष सुबोध कुमार जोशी ने आगन्तुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हितकारिणी संस्थान की उपलब्धियों से परिचित कराया। युवा परिषद के अध्यक्ष शिवनारायण अंछेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।