नीमच। सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत कलेक्टर जिला नीमच मयंक अग्रवाल, एडीएम नेहा मीणा, सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम झांझरवाडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय झांझरवाडा में नशा मुक्त्ति चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता जमना (जया) सोनी द्वारा रखा गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए चित्रों एवं स्लोगन से नशा मुक्ति का संदेश दिया। प्रतियोगिता में चित्रकला में प्रथम स्थान रिंकू पिता दिनेश भील, द्वितीय प्रिया पिता भेरूनाथ, तृतीय मिनाक्षी पिता रवि कुमार भील एवं स्लोगन में प्रथम स्थान शिवलाल पिता मनोहरलाल, द्वितीय हरिश कुमार पिता सुरेश भील ने प्राप्त किया, जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सैनी, संस्था सचिव तुषार पुरोहित, जन अभियान परिषद एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालेंटियर पवन कुमरावत, शिक्षिका अनुराधा भटनागर एवं जया सोनी द्वारा प्रमाण एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था सचिव तुषार पुरोहित ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने परिवार के सदस्यों को नशा छुडाने के लिए बच्चों को समझाया एवं नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर वालेंटियर पवन कुमरावत ने नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलवाई एवं शिक्षकों को बच्चों के पेरेंटस को नशा छोडने के लिए प्रेरित करने हेतु अनुरोध किया गया। आयोजन में मीडिया प्रतिनिधी रामेश्वार नागदा, आंगनवाडी कार्यकर्ता माया साल्वी एवं सहायिका कारी बाई उपस्थित थे। आभार एवं संचालन जया सोनी ने किया।