शाजापुर। मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था, जेएसआई के सहयोग से एम राइट परियोजना के अंतर्गत एमपीवीएचए द्वारा राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना के नेतृत्व में व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में स्पेशल डे गतिविधि के अंतर्गत क्रिसमस पर्व के अवसर पर महात्मा गांधी कॉन्वेंट स्कूल शाजापुर में प्रिंसीपल के साथ समन्वय कर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प व हेल्थ प्रमोशन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स गतिविधि का आयोजन शाजापुर जिले के महात्मा गांधी कॉन्वेंट स्कूल शाजापुर में किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य सिमोन मंचंदी, सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल द्वारा कार्यक्रम करने के बारे में जानकारी दी गई। जिसमे जिला समन्वयक द्वारा एमपीवीएचए संस्था, व एम राइट परियोजना,अपने साथियो का परिचय दिया गया। और कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कर वैक्सीन से छूटे हुए 45 छात्र व छात्राओं को कोविड वैक्सीन का प्रथम- दूसरा डोज़ लगाया व साथ ही एक प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से उपस्थित विधार्थियो से कोविड वैक्सीनेशन संबंधी 15 प्रश्नो को पूछा गया।ओर उसके फलस्वरूप जिन विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिया उन्हें पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही कोविड सुरक्षा संबंधित रैली भी निकाली गई। प्राचार्य ने हमारी संस्था का ओर परियोजना का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया गया व साथ ही संस्था के कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेटर अर्चना शर्मा,ब्लॉक समन्वयक सुनिल परमार एवं क्लस्टर समन्वयक मोना नामदेव व कविता प्रजापति व 10 वैक्सीन एम्बेसडर का सहयोग रहा।