नीमच। जैसा कि आप सभी को विदित है कि हमारी आस्था और श्रध्दा का केन्द्र शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। परिणामस्वरूप हमारी पुण्य भूमि पर मांस-मदिरापान की दुकानें खुलकर अनैतिक गतिविधियों को फैलाएगी।
सरकार के इस निंदनीय कृत्य के विरोध में नीमच सकल जैन समाज द्वारा कल दिनांक 21-12-22 बुधवार को सुबह 10.30 बजे फोर जीरो चौराहे पर सकल जैन समाज के सभी पुरुष एवं महिलाएं एकत्रित होकर रैली के रूप में पुस्तक बाजार, घंटाघर,बारादरी,कमल चौक होते हुए पुनः फोर जीरो चौराहे पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
सकल जैन समाज के सभी सदस्यों से अपील है कि दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान, कार्यालय व व्यापार व्यवसाय पूर्णतया बंद रखें एवं सुबह 10.30 बजे फोर जीरो चौराहे पर रैली में एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट कर अपना समर्थन प्रदान करें। सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में पधारे।