मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम कानखेड़ी में ग्राम वासियों के सहयोग से 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोज़न रखा गया ।कथा वाचन राष्ट्रीय संत मिथलेश नागर के मुखारविंद से किया गया कथा के अलग अलग दिन भागवत के प्रसंगों का वर्णन किया ।भागवत कथा सुनने क्षेत्र सहित आसपास से सेकड़ो की संख्या में धर्मप्रेमी जनता महिला युवा बुजुर्ग मौजूद रहे ।वही आज अंतिम दिन राष्ट्रीय संत मिथलेश नागर के मुखारविंद से 7 दिवसिय भागवत कथा का समापन हुवा ।हवन अभिषेख ओर प्रसादी वितरण के साथ महाआरती की गई ।