BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 20, 2022, 6:23 pm
KHABAR : मंत्री सखलेचा के नेतृत्व में सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट, झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी के संदर्भ में चर्चा, पढ़े खबर 

Share On:-

भोपाल। मंगलवार को भोपाल में विधानसभा सभाकक्ष में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित न करते हुए तीर्थ क्षेत्र घोषित करने के संदर्भ में आग्रह कर ज्ञापन सौंपा, साथ में जस्टिस अभय गोहिल, जस्टिस एन.के. जैन पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पारस जैन, विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पटवा, आईएएस शोभित जैन, आईपीएस पवन जैन मौजूद थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उक्त संदर्भ में जैन प्रतिनिधिमंडल को आश्वत करते हुए कहा कि वे जैन समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से फोन पर चर्चा कर जल्द ही समाज के पक्ष में निर्णय लेने के लिए आग्रह करूंगा।

सखलेचा ने बताया कि झारखंड स्थित सम्मेद शिखर स्थल पर अनंत संतों की मोक्ष स्थल चौबीसी के शंकर भगवान भी पधारे हैं। उस जगह पर कई मुनियों ने तपस्या करके निर्वाण प्राप्त किया है, वह एक आस्था का केंद्र है जिसे झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है। सखलेचा ने कहा, जैन समाज की आस्था को इस फैसले से ठेस पहुंची है, हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह यह मांग करते हैं कि जैसा भी वह क्षेत्र है, उसी स्थिति में यथावत रखा जाए या तीर्थ स्थल घोषित किया जाए।

सीएम शिवराज सिंह को मंत्री सखलेचा ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर जी अगर पर्यटन स्थल घोषित होता है तो वहां मांस, मदिरा की बिक्री होगी, पेड़ों की कटाई होगी, पत्थरों का अवैध खनन होगा, इससे हमारे संतों के मोक्ष स्थान सम्मेद शिखर प्रदूषित हो जाएगा, इसलिए इसको रोका जाए। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक मांग पत्र सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपा है। 

इस दौरान एडवोकेट हरीश मेहता, राजीव जैन राज, सीए हेमंत जैन, आनंद तारण,  राकेश जैन अनुपम, सुनील जैन, सुनील गोठी, शरद जैन नन्नूमल,  मनोज जैन बांगा, आलोक पंचरतन, मनोज प्रधान, रवीन्द्र जैन, अरविन्द सुपारी, मनोज जैन आरएम, हुकुमचन्द जैन, अमित टडैया, नील चौधरी, एनपीटी विनोद जैन, एडवोकेट अभिषेक जैन, संजय जैन मुंगावली, प्रदीप सोगानी, नेमीचन्द जैन उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE