निम्बाहेड़ा। श्री सम्मेदशिखर जी जैन तीर्थ को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। जिसके चलते इस स्थल पर माँस-मदिरा व्यसनों का उपयोग किया जाएगा। जिससे इस शाश्वत तीर्थ की पवित्रता को खतरा है। अतः इस स्थल की अक्षुण पवित्रता बनाएँ रखने व इस निर्णय के विरोध में भारत बंद कर के आव्हान पर सकल जैन समाज द्वारा निम्बाहेड़ा बंद का भी दिनांक 21 दिसंबर बुधवार को आव्हान किया गया है।
सकल जैन समाज ने निवेदन किया है कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख सहयोग प्रदान करे।