नीमच। रेवली देवली गांव के स्कूल के बच्चों ने हमेशा ही अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। चाहे बात की जाए रवीना शर्मा की दोनों ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान शूटिंग के माध्यम से बनाई और जिले के साथ-साथ रेवली देवली स्कूल को गौरवान्वित किया। ऐसी कई प्रतिभाएं जिन्होंने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मंनवाया।
इसी कड़ी में रेवली देवली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 वीं की छात्रा निहा राजकुमार गुर्जर ने फिर से एक बार स्कूल का नाम राज्य स्तर पर रोशन करते हुए उज्जैन संभाग से एकमात्र छात्रा के रूप में राज्य स्तरीय बाल रंग उत्सव निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता की एवं अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया। पहले प्राचार्य राजेश शर्मा और फिर प्राचार्य मनोज कीमती एवं स्कूल स्टाफ के कड़ी मेहनत और अनुशासन के द्वारा आज इस स्कूल को पुनः अपनी एक नहीं पहचान जिले में बनाई है। चाहे स्कूल के परीक्षा परिणाम की बात हो या किसी खेल गतिविधि की हमेशा ही अच्छा परिणाम देने का प्रयास किया गया है। निहा राजकुमार की इस उपलब्धि पर प्राचार्य मनोज कीमती एवं पूरे स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।