जावद। क्षेत्र में तन, मन, धन से हर कार्यो में अग्रणी रहने वाली योगी युवा वाहिनी के नारायण सोमानी द्वारा दीपोत्सव के 5 दिवसीय त्यौहार पर अपनो की दीपावली अपने संग के अंतर्गत नगर के रूपारेल वार्ड नंबर 5 सहित विभिन्न जगहो पर जरुरतमंद महिलाओं को 300 से अधिक साडियां और 20 से अधिक बच्चो को नए वृस्त्र वितरित करने के बाद अब ठंड के मौसम को देखते हुए लगातार इस 10 वें वर्ष में भी सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक गर्म ऊंनी कम्बल वितरित करने का कार्य प्रारम्भ किया, जो अभी तक गर्म ऊंनी कम्बल 360 से अधिक कर दिए।
योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी जावद ने एक जानकारी के तहत बताया है कि नगर में बढती ठंड के दौरान मोटर साईकलो पर आने जाने राहगीरो साथ ही बस स्टैंड, यात्री प्रतिशालय, खोर दरवाजा, रामपुरा दरवाजा, बावल दरवाजा, अठाना दरवाजा, नीमच दरवाजा एवं गली मौहल़्ले, बाजारों सहित आदि स्थानो पर रात के समय सोने वाले निर्धन जरूरतमंद महिला पुरूष, बच्चो को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु निःशुल्क गर्म ऊंनी कम्बल वितरित कर रहे है आपको कोई नजर आए तो मोबाईल नंबर 9589382995 पर फोन लगाए हमारी सुविधा अनुसार कंबल पहुंच जाएगा।