झाबुआ। जिले के अंतर्गत आने वाले पेटलावद क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद के लिउ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों ने रायपुरिया-बामनिया मार्ग पर सोसाइटी के सामने ही रोड जाम कर धरना दे दिया है। किसानों ने प्रशासन के सामने मांग रखी है कि यूरिया में कालाबाजारी की जा रही है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी फसल नष्ट हो रही है, खाद वितरण करने में प्रशासन को मशीन बढ़ाकर वितरण किया जाना चाहिए। लेकिन प्रशासन रात रात भर किसानों को लाइन में खड़ा करवा कर 2 बोरी खाद दे रहा है जो सरासर गलत है, जिस पर आक्रोशित होकर क्षेत्र के किसानों ने सोसाइटी के सामने ही रोड जाम कर धरना दे दिया है। प्रशासन मौके पर समझाने में लगा है, लेकिन किसान धरना स्थल पर जमे हुए थे।