चित्तौड़गढ़। आगामी 25 दिसम्बर को नागौर जिले में होने वाले अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) महासभा के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार लक्ष्मीनारायण दाधीच का चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त समाजजनों चमत्कारी सांवलिया मंदिर में एकजूट होकर स्वागत किया और विजयी होने की कामना की।
गोपाल दाधीच ने बताया कि समाज के इस राष्ट्रीय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं वर्तमान राष्ट्रीय लक्ष्मीनारायण दाधीच के चित्तौड़गढ़ दौरे पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैया लाल भट्ट, सोहन जोपट, यशवंत कोलिवाल, ओमप्रकाश भट्ट, राधेश्याम भट्ट, घनश्याम दायमा के नेतृत्व में चमत्कारी साँवलिया मन्दिर पर स्वागत करते हुए बैठक रखी गई तथा इनका स्वागत किया गया साथ ही जिले के दाधीच समाज के अधिकाधिक मतदान उनके पक्ष में कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण दाधीच ने समाज में फैल रही कुरूतियांे एवं कुल देवी माँ दधिमति मंदिर प्रांगण में हो रही अव्यवस्था के सुधार पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोशी, विकास ओझा दीपक तिवारी प्रमोद दाधीच सोहन जोपट शंकर लाल शर्मा प्रेम दाधीच कमल दाधीच रामप्रसाद शर्मा लक्ष्मीकांत दायमा चिराग दाधीच दीपक दाधीच दिनेश काकड़ा मोहित दाधीच अविनाश दाधीच पार्षद रेखा जोपट (महिला जिलाध्यक्ष) ज्ञानकीरण दाधीच डिम्पल दाधीच मुन्नी देवी सहित अनेक लोगो ने भाग लिया