रामपुरा। नगर के समीप ग्राम मजीरिया पंचायत में एक महिला की कुएं में लाश मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीना पति राहुल रेगर उम्र 21 वर्ष निवासी मजीरीया की होकर अपने खेत में खेती का कार्य करने गई थी जहां पीने का पानी लेने के लिए कुएं पर पहुंची जहां संभवतः पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी तत्पश्चात बहुत देर होने पर परिवारजनों ने उक्त महिला को ढूंढा जिसमें कुएं में डूबती लाश मिली। जिसको आसपास के ग्रामीण जनों की सहायता से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा बनाकर लाश को शासकीय चिकित्सालय रामपुरा लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।