प्रतापगढ़। आरोही सेवा संस्थान के तत्वावधान में सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण स्थित पाल में जरूरतमंद 251 व्यक्तियों को कंबल और बालक बालिका को स्वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर संरक्षक नानूराम लबाना ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से सेवा के कार्य किए जा रहे अभी तक संस्थान द्वारा लगभग 2000 लोगों कि सेवा की जा चुकी है। संस्थान के कोषाध्यक्ष पवनसिंह सिद्धपूरा ने बताया कि जहां आवश्यकता है यह मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।
इस अवसर पर उपस्थित संरक्षक धनराज मीणा नकोर व संयुक्त सचिव सुशील कुमार शर्मा धमोतर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर उपस्थित आरोही सेवा संस्थान संरक्षक नानूराम लबाना, धनराज मीना, कोषाध्यक्ष पवन सिंह राजपूत, अध्यक्ष नरेंद्र लबाना टांडा, महासचिव नरेंद्र कुमार मीणा बेलारा, संयुक्त सचिव सुशील कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गौतम लाल गुर्जर नकोर, पूर्व पार्षद विजय जटिया, पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा, मिठुलाल मीणा, हरिराम मीणा, भंवरलाल मीणा, हेमराज मीणा, चेतन मीणा, कैलाश मीणा, बाबूलाल मीणा सहित बालक बालिकाएं माताएं बहनें व ग्रामवासी उपस्थित थे।