नीमच। जिले के मंदिरों की नगरी कानाखेड़ा एक बार फिर एक बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर तैयार हैं। इस बार पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीराम कथा एवं अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन होगा।
पिछले कई वर्षों से लगातार बालाजी मंदिर के स्थापना दिवस पर भागवत कथा का आयोजन होता रहा है तथा देश के विख्यात संतों की वाणी से भागवत कथा का श्रवण कानाखेड़ा वासी ही नहीं अपितु पूरे अंचल समेत राजस्थान के भी धर्म प्रेमी जनता इस आयोजन में कथा के श्रवण को लेकर आती है तथा समस्त कानाखेड़ा वासी इस दौरान तन मन धन से धर्म प्रेमी जनता का पलक पावडे बिछा कर उनकी सेवा में लगी रहती है।
पिछले कुछ वर्षों पूर्व ही बने इस मंदिर के बारे में जब भक्तजन बताते हैं तो सहसा विश्वास नहीं होता है लेकिन जो धर्म प्रेमि एवं बालाजी की भक्तों की बातों पर विश्वास किया जाए तो उनका कहना है कि बालाजी के यहां जो भी सच्ची श्रद्धा भाव से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत पूरी होती है एवं उनका कहना है कि यदि ऐसा नहीं होता तो वीरान पड़ी जमीन पर जब एक छोटा सा मंदिर बनाया तब से लेकर अब तक बहुत ही कम समय में जो यहां का विकास हुआ है और जो ख्याति पंचमुखी बालाजी की दूर दूर तक फैली है उसके पीछे भक्तों की मनोकामना पूरी होने को लेकर हैं।
इस बार 9 से 15 जनवरी होने वाली श्रीराम कथा में हरिद्वार के श्री परमहंस स्वामी चेतनानंद गिरि जोकि अखिल भारतीय सनातन धर्मरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं के मुखारविंद से धर्म प्रेमी बंधु श्रीराम कथा का श्रवण करेंगे। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी इस दौरान होगा।