मनासा। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि गांव बड़कुआ के प्रकाश राठौर (वकील साहब) के बड़े पूत्र नयन कुमार दशोरा का स्वर्गवास दिनांक 1/01/2023 को शाम 5 बजे हो गया था, जिनकी शवयात्रा दिनांक 02/01/2023 को प्रातः 9 बजे निज आवास से निकली। उक्त जानकारी बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोककुल-
समस्त दशोरा परिवार बढ़कुआ