नीमच। जीव सेवा विकास अभियान जय गणेश परिवार के श्रद्धालु भक्तों द्वारा 1 जनवरी नववर्ष के आगमन और स्वागत के उपलक्ष्य में रविवार सुबह 10 बजे केंद्रीय विद्यालय के समीप ब्रह्माकुमारी विद्यालय के पीछे विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौ सेवा धाम में पहुंचकर बीमार गायों का पूजन दीपक प्रज्वलित कर आरती के बाद पौष्टिक आहार औषधि युक्त केक बनाकर गायों को खिलाया तथा उनको गुड़ से बनी दलिया व लाप्सी व बाटा गेहूं के आटे से बनी बाटी, खोपरा, मूंगफली खल कपासिया, पालक, गाजर, टमाटर पत्ता गोभी, लौकी, ककड़ी, हरे चने, बैंगन इत्यादि हरी सब्जियां आदि विभिन्न 18 प्रकार की पशु आहार सामग्री गायों को बफर डिनर के रूप में खिलाई गई और गौ सेवा अभियान के नए प्रकल्प का शुभारंभ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में किया गया। गौ सेवा का यह अभियान विगत एक वर्ष से निरंतर जारी है, जिसमें अनेक श्रद्धालु भक्त प्रत्येक गुरुवार को पहुंचकर रोगियों को औषधि युक्त पशु आहार का सेवन करवाते और गायों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की करते। लोग अपना जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पूर्वजों की पुण्यतिथि आदि संस्मरण के आयोजन गौशाला में गायों को आहार करवा कर मनाएंगे तो उनका पुण्य परमार्थ का फल बढ़ता है। गायों को पशु आहार वितरण करने एवं जीव सेवा विकास अभियान के लिए मोबाइल नम्बर 83197-20701 व 91650-02700 पर संपर्क कर सकते हैं।