सिंगोली। रविवार 1 जनवरी को चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ बोराव प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान उन्हे जावद क्षैत्र के पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली तो जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ बोराव से लौटते वक्त पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के निवास पर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पुछते हुए क्षैत्र मे विकास को लेकर चर्चा की। जैन के परिवारजनो ने जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।