नीमच। शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को व्यापारियों व किसानों ने संयुक्त रूप से नववर्ष मनाया। इस दौरान सर्वप्रथम किसानों ने फूल माला पहनाकर व्यापारियों का सम्मान किया। इसके बाद व्यापारियों ने भी किसानों को फूल माला पहनाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी व किसान भाई मौजूद थे।