मनासा। आज जोशी परिवार द्वारा माताजी सरला बाई धर्मपत्नी शिवशंकर जोशी के मरणोपरांत नेत्रदान की सहमति हुई, नीमच गोमाबाई की टीम द्वारा शमशान मे ही नेत्र उत्सर्जन कार्य किया गया। इनकी नेत्रदान की सहज स्वीकृति ही स्व माताजी को सच्ची और आत्मसंतोषप्रद श्रद्धाजंलि है।
उक्त महादान मे लायंस क्लब नीमच से शैलेन्द्र पोरवाल, गोमाबाई नीमच से पाण्डेय व क्लब अध्यक्ष अशोक मालपानी, रमेश मुंदड़ा, श्याम सोनी, नेमीचंद पाटीदार, आश्विन सोनी एवं नेत्रदान प्रकल्प प्रमुख प्रशांत शर्मा उपस्थित थे।
लायंस परिवार ने जोशी परिवार को इस महादान के लिए साधुवाद दिया।