मनासा। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय नानुराम के सुपुत्र एवं ओमप्रकाश, शंभुलाल के बड़े भाई साहब, पप्पू लाल, जितेंद्र, लखन के बड़े पापा, देवीलाल, दीपक वाथरा के पूज्यनीय पिताजी व पंकज के दादाजी जगदीशचन्द्र (लिटर उस्ताद) वाथरा का स्वर्गवास दिनांक 01/01/2023 वार रविवार को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 03/01/2023 वार मंगलवार को 10 बजे निजी निवास पुराना टॉकीज अक्षत नगर के सामने रामपुरा रोड मनासा पर रखा है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर बोहरा ने दी।
शोकाकुल -
समस्त वाथरा परिवार मनासा