नीमच। मारपीट के मामले में केंट पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाई से नाराज होकर आज काले सैय्यद की दरगाह में घायल हुए फरियादी घायल शेरू को ठेले में डालकर न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि उक्त घायल शेरू के साथ बघाना से लठ तलवारें लेकर आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया। लेकिन कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग किये जाने को लेकर डीएसपी को आवेदन दिया गया हैं।
गौरतलब है कि 27 दिसम्बर को सुबह मूलचंद मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान नाली बनाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठियां और पत्थर चले थे। ये विवाद नाली बनाने की बात को लेकर स्थानीय दो पक्षों में हुआ था और एकदूसरे पर लाठी और पत्थर से हमला हो गया। जिसमे 08 से 10 लोग घायल हुए थे। जिसकी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।