चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय खटीक समाज चित्तौड़गढ़ एवं खटीक समाज सार्वजनिक सेवा समिति घोसुंडा के संयुक्त तत्वावधान में घोसुण्डा स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता खटीक प्रीमियर लीग-2023 केपीएल 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका भव्य शुभारम्भ 3 जनवरी को हागा।
जानकारी देते हुए सचिव उदयलाल खटीक ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर युवा, सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारिणी एवं संरक्षक मंडल द्वारा तैयारयों को अंतिम रूप दिया गया। राजस्थान के साथ अन्य प्रदेशों की टीमें भी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
आयोजक अध्यक्ष लाल कन्हैया लाल खटीक कांजी गोल्डमैन एवं सुरेश खोइवाल ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को ग्रामीण स्तर पर उभारने सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ाने के लिए खेलों के महत्व को देखते हुए घोसुंडा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, घोसुण्डा, भीलवाड़ा-1, केबी फाईटर, भीलवाड़ा-2, एसडी स्पोर्ट्स क्लब चुरू, मकराना (नागौर), आरआर फाईटर अहमदाबाद, राजसमंद, मंदसौर, सरवाड़-अजमेर, घोसुण्डा-2, गंगापुर, बूंदी और नसीराबाद आदि टीम भाग ले रही है।
संरक्षक मंडल के मोती लाल खटीक, गोवर्धन लाल खटीक, मोहनलाल खोईवाल, जगदीश चंद्र खटीक, श्यामलाल खटीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खोईवाल, ललित खोईवाल, युवा संयोजक मुकेश खोईवाल, सावन खोईवाल, सती माता संयोजक राकेश खोईवाल, प्रवीण खोईवाल, मुख्य निर्णायक शंकर लाल, कैलाश खोईवाल, बागेश्वर खोईवाल खटीक संगठन मंत्री रतन लाल उर्फ गोटा, मुकेश खोईवाल आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।