नीमच। स्वर्गीय उदयराम चांदना के सुपुत्र एवं हमारे बड़े भाई साहेब तथा चिरंजीव (टिक्कू) के पूज्य पिताजी व जय चांदना के ताऊजी दिनेश चांदना (राजस्व अधिकारी नगरपालिका, नीमच) का रविवार की रात्रि में निधन हो गया। जिनका उठावना दिनांक 3 जनवरी 2023, मंगलवार को दोपहर 3 बजे निज निवास जे -25 के पास स्थित शिव मंदिर परिसर इंदिरा नगर नीमच में रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल
राजेश, मनीष, पवन एवं समस्त चांदना परिवार नीमच
फर्म - जय न्यूज एण्ड ग्राफिक्स नीमच