BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड.. <<     BIG NEWS : नीमच पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : चना और दालों के दाम में आई गिरावट, डॉलर.. <<     NEWS : पक्षियों के लिए समाज सेवियों ने बांधे.. <<     NEWS : अर्बन बैंक स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी और मंगलवाड़ रोड़, जब.. <<     NEWS : शहर में खुले नाले दे रहे दुर्घटनाओं को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : महाकाल मंदिर में पंचकोसी यात्रियों के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले जिला दंडाधिकारी.. <<     KHABAR : मनासा की महेश भवन धर्मशाला अधिग्रहित,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG BREAKING : प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नीमच.. <<     VIDEO NEWS: रतलाम में सीएम मोहन की सभा: कंस से की.. <<     KHABAR : जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 12, 2023, 10:48 am
NEWS : पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने कहा- सभी पेंशनर्स नव आंवटित भवन के जीर्णाेद्धार में यथाशक्ति योगदान करें, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने बुधवार को पेंशन समाज को नव आवंटित भवन में आयोजित बैठक को बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन में विचार व्यक्त किए। दशोरा ने इस नए आंवटित भवन के जीर्णाेद्धार की परिकल्पना व कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अतिशीघ्र वास्तुविद से सभी सुविधाओं से युक्त नक्शा व तखमिना तैयार करा योजना को साकार रूप दिये जाने को संकल्पित है। जिलाध्यक्ष दशोरा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए आवंटित भवन के जीर्णाेद्धार  के बाद निर्मित हुए नए स्वरूप में पेंशनर समाज की नियमित बैठके, पेंशनर्स समाज की समस्याओं का निराकरण, साहित्यिक, सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियां सहित कई सामाजिक सरोकारों से युक्त रचनात्मक कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे। 

बैठक में पेंशनर समाज के संरक्षक एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी  धैर्य कुमार ठक्कर ने जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा की संकल्प व सेवा शक्ति को बेमिसाल बताते हुए नए भवन आवंटित कराने के उनके  विचार को  प्रेरणादाई बताया। बैठक में राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर सत्यनारायण बैरवा ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पेंशनर्स को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया करा  मासिक पेंशन प्राप्त कराए जाने बाबत उन्होंने अपने बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करा अधिक से अधिक पेंशनर्स को जुड़ने का आह्वान किया। 

बैठक में पूर्व सहायक कोषाधिकारी अल्लाह नूर खान पठान ने कहा कि यह नया  आवंटित भवन  समाज की धरोहर है, अतः हमें संरक्षित करना होगा। उन्होंने नए आवंटित भवन के भव्य बन जाने  तथा पेंशनर्स से अपडेट रहने का आह्वान करते हुए  कहा कि भावी पीढ़ियां इस नए आवंटित भवन के परिसर से प्रेरणा लेकर सामाजिक सरोकारों के कार्य कर सकेगी। पूर्व सहायक कोषाधिकारी प्रह्लाद राय हेडा ने पेंशनर्स को  जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने बाबत आ रही कठिनाइयों के समाधान करने बाबत  वे स्वयं पेंशनर्स समाज के जिला कार्यालय में उपस्थित रह समस्याओं के निराकरण की प्रतिबद्धता व्यक्त की। 


बैठक में वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष एवं पेंशन समाज के जिला संरक्षक बसंती लाल जैन, सुनील कुमार झा, शंकर लाल कुमावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी योगेश जानी, प्रोफेसर सुशीला लड्ढा, चिकित्सा सेवा समिति के सत्यनारायण ईनाणी, देवीलाल आमेरिया,   कानसिंह शक्तावत, प्रबोध चंद्र शर्मा, डॉ योगेश व्यास एवम  पेंशनर्स समाज के समन्वयक अमरकण्ठ उपाध्याय  एवम पेंशनर्स समाज के संयुक्त मंत्री मोहम्मद जफरूल्ला ने भी  अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री गिरीराज प्रसाद शर्मा ने बैठक के एजेंडे पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। 

बैठक में जिला मीडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही  व विवरण का वाचन करते हुए अनुमोदन करवाया। बैठक में स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया ने नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा  वम कार्यकारिणी द्वारा कराए गए रचनात्मक कार्य की सराहना की । बैठक का प्रारंभ सरस्वती के माल्यार्पण कर पूजा अर्चना से हुआ।  राष्ट्कविअब्दुल जब्बार ने मंजिलें हो कांरवा होष् की शायरी की पंक्ति गाते हुए वन्दना करें मां सरस्वती तुम्हारी वन्दना करें  से मां शारदे का आह्वान किया। 

इस अवसर पर बैठक में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के गैराज प्रभारी किशन सिंह द्वारा पेंशनर समाज को सहयोग देने , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गणपत सिंह, प्रोफेसर सुशीला लड्ढा, बसंती लाल जैन, कान सिंह शक्तावत, सत्यनारायण ईनाणी, गोपीलाल मौड,  पदम कुमार पोखरना, शारदा सत्यनारायण टेलर, डॉक्टर योगेश व्यास, माया रमेश व्यास, देवीलाल आमेरिया, प्रबोधचंद्र शर्मा, कृष्ण बल्लभ भट्ट, रमेश चंद्र काखानी, योगेश जानी, सुनील कुमार झा एवम  चंद्र किशोर व्यास आदि द्वारा पेंशनर्स समाज को आर्थिक योगदान देनै पर  उन्हें भामाशाह  के प्रतीक स्वरूप कार्यालय मंत्री मनोहर लाल सोनी, कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा, भेरू शंकर व्यास, शशिरंजन तिवारी, कमलकांत शर्मा , गिरीराज प्रसाद शर्मा,  लक्ष्मी लाल सोनी,  सोहनलाल पांड्या, योगगुरु सुरेश शर्मा व  प्रदीप दीक्षित ने अभिनंदन किया।  

बैठक में चिकित्सा सेवा समिति के बसंती लाल पंचोली, भूराराम कुमार एवम सत्यनारायण ईनाणी का आयुर्वेदिक काढा वितरण में योगदान करने पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, कार्यालय मंत्री मनोहर लाल सोनी, माल्यार्पण कर  अभिनंदन किया। इस अवसर पर बैठक में जिले की विभिन्न उपशाखाओ के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लेकर अपने पैने विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में पेंशनर्स   समाज को नए भवन आवंटित कराने में महत्वपूर्ण योगदान के  लिए राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश मालवीय एवं अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद लखारा का धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर आभार व्यक्त किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE