जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भाजपाइयों के इशारे पर किसानों, मजदूरों व आदिवासियों के साथ सत्ता के नशे में ज्यादतियां बरत रही है। पीड़ित लोग न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह दिनांक 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि) पर जावद आ रहे हैं। वे जावद में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक बड़े किसान, मजदूर व आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में से व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
जनपद पंचायत जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने एक वक्तव्य में बताया कि जावद विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में आमजनता, किसानों, मजदूरों व आदिवासियों पर सत्ता के दबाव व प्रभाव में व्यापक ज्यादतियां हो रही है। किसान सर्वाधिक पीड़ित है। कानून कायदे ताक में रखकर किसानों की भूमियां छीनी जा रही है, उनकी खड़ी फसलें जेसीबी चलाकर नष्ट की जा रही है। उद्योगपति मित्रों के लिए किसानों के उपयोग के सार्वजनिक चरागाह मरघट नष्ट किए जा रहे हैं। पीड़ित किसानों को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के दबाव के चलते कोई न्याय नहीं मिल पा रहा है। जावद क्षेत्र में प्रशासन/अधिकारी कानून/नियमों को ताक में रखकर पीड़ितों के साथ ज्यादतियां बरत रहे हैं। कहीं भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। सारे घटनाक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराने पर उनके मार्गदर्शन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह 30 जनवरी को जावद आ रहे हैं। वह किसानों, पीड़ित परिवारों से भेंट करेंगे तथा उनके नेतृत्व में किसानों, मजदूरों व आदिवासी और आमजनता के परिवारों के हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र में सत्ता का, ओमप्रकाश सकलेचा का मंत्री पद का भय व्याप्त है। लोगों के खेतों में जबरन रास्ते कायम किए जा रहे हैं, उन्हें जमीन छीने जाने का भय बताया जा रहा है, डराने धमकाने का काम हो रहा है । किसानों की भूमिया जेसीबी चलाकर पुलिस की उपस्थिति में छीनी जा रही है। क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार किसान इतना पीड़ित हो रहा है, वह आतंकित है, बर्बाद हो रहा है इसे अधिक दिन सहा नहीं जा सकता है। भाजपाई सरकारी जमीन छांट रहे हैं उन्हें कब्जाने के खेल खेल रहे हैं।
महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर कांग्रेसजन किसानों, मजदूरों, आदिवासी परिवारों व आमजनता के लिए न्याय के लिए जंग की शुरुआत करने जा रही है। जावद विधानसभा के कांग्रेसजनों की ओर से यह बड़ा विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह संबोधित करेंगे। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या से कमलनाथ को अवगत कराएंगे। सम्मेलन में प्रत्येक मतदान केंद्र, प्रत्येक ग्राम, प्रत्येक पंचायत से किसानों व आदिवासी बंधुओं की उपस्थिति रहे ऐसे प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। पाटीदार ने सभी कांग्रेसजनों, किसानों व आदिवासियो भाइयों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किसान, मजदूर, आदिवासी सम्मेलन के ये है प्रमुख मुद्दे जिनसे किसान, आदिवासी, मजदूर व आमजनता पीड़ित है, जिनको लेकर कांग्रेस विशाल सम्मेलन करने जा रही है जिसे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह संबोधित करेंगे।