BREAKING NEWS
BIG NEWS : भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रदेश के पूर्व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : समाजसेवी अशोक मालपानी लायंस रीजन 5.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की कपासन थाना पुलिस और चोरी के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी एरिया.. <<     BIG NEWS : बूथ स्तर पर कार्यकर्ता यह चुनाव उस जज्बे.. <<     NEWS : कपासन पुलिस की कार्यवाई, 311 कार्टून.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     NEWS : बाईक चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी की 13.. <<     KHABAR : देवास में मतदान के दिन 13 मई को ऊंगली पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : बंदी के परिजनों ने जेल के कर्मचारियों पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन.. <<     KHABAR : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रांगोली एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 23, 2023, 12:52 pm
BIG NEWS : शहर का दशरथ नगर इलाका और काली अंधेरी रात, जब सिक्योरिटी गार्ड ने दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम तो खाकी तक पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही एक्शन में आए अधिकारी तो महज 24 घंटे में खुला राज, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

Share On:-

मंदसौर। पुलिस ने सनसनी खेज नकबजनी का महज 24 घन्टे में खुलासा किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में घर में ही सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी भी बरामद कर ली है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2023 को फरियादी हितेश पिता मोहन मेघनानी निवासी दशरथ नगर मन्दसौर ने थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह व उनका परिवार विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उदयपुर राज गये थे। वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर पर बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर 13 तोले का सोने का हार, चार सोने की अंगुठिया दो सोने के झुमके, चांदी का सिक्का व नगदी 50,000/- रुपये कुल मश्रुका 9 लाख 20 हजार रुपये का चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली पर अप.क्र. 51/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में मामला नकबजनी का होकर गंभीर प्रवृत्ति का होने से पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी नगर पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर आरोपीयों की धरपकड़ हेतु थाना शहर कोतवाली मन्दसौर को आदेशित किया गया। उपरोक्त आदेश के पालन में इंचार्ज थाना प्रभारी वरसिंह कटारा द्वारा तत्काल थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठीत कर घटना में आये तकनीकी तथ्यो व व्यवसायिक कार्य दक्षता के आधार पर बारिकी से सम्पूर्ण प्रकरण का अध्ययन किया गया जिसमें पाया गया कि फरियादी ने अपने घर पर प्रायवेट सिक्युरिटी एजेंसी से किशन पिता मांगीलाल बलाई निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ राज को प्रायवेट सिक्युरीटी गार्ड के रूप में काम पर रख रखा था जब फरियादी द्वारा किशन बलई से घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो उसने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होना बताया तथा अगले दिन अपने गांव चला गया था। परन्तु थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा घटना में आये तकनीकी तथ्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए फरियादी के यहाँ काम करने वाले प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड किशन बलई को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि फरियादी व उसके परिवार के बाहर जाने पर उनकी अनुपस्थिति में प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड द्वारा बड़े ही शातिराना तरिके से नकबजनी को अंजाम देकर गहने व नगदी को चुराया गया और घर को पुर्व व्यवस्थित कर दिया गया जिससे किसी को उस पर शक न हो लेकिन पुलिस द्वारा की गयी सख्त पूछताछ पर आरोपी घटना को छुपा नहीं पाया और जुर्म स्वीकार किया। इस प्रकार पुलिस द्वारा व्यवसायिक कार्यदक्षता का परिचय देते हुए सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी किशन पिता मांगीलाल बलई उम्र 38 वर्ष निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ राज को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गया सम्पूर्ण मश्रुका कुल कीमती 9 लाख 20 हजार रुपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपीगणों के संबंध में सघन पूछताछ जारी है। 
 नाम गिरफ्तार आरोपी- किशन पिता मांगीलाल बलई उम्र 38 वर्ष निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान (सिक्युरीटी गार्ड)

 जप्त मश्रुका -

1. एक 13 तोले का सोने का रानी हार कीमती 7 लाख रुपये,
 2. सोने की अंगुठीयां चार कीमती 01 लाख रुपये
3. सोने के झुमके 02 कीमती 50 हजार रुपये 
4. चांदी का सिक्का 01 कीमती 20 हजार रुपये
5. नगदी 50,000/- रुपये
सोने व चांदी के आभूषण व नगदी कुल कीमती 09 लाख 20 हजार रुपये 

सराहनीय योगदान- 
उपरोक्त कार्यवाही में थाना शहर कोतवाली मंदसौर के इंचार्ज थाना प्रभारी उनि वरसिंह कटारा उनि जितेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर 158 विनोद नामदेव कार्य प्रआर 121 अर्जुन सिंह प्रआर 402 कमलेश भदौरिया आर 344 नवाज आर. 236 भानुप्रताप सिंह आर 19 जितेंद्र टांक का सराहनीय योगदान रहा ।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE