चित्तौडगढ़। रविवार को नगर परिषद बोर्ड की बोर्ड बैठक में बदसलुकी करने वाले कांग्रेस पार्षद को निलम्बित करने की मांग को लेकर नगर परिषद चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत को ज्ञापन सौंपा।
धरने पर वक्ताओं द्वारा बोर्ड बैठक मे भाजपा पार्षदों से अभद्रता व दादागिरी करने वाले पार्षद को निलंबित करने एवं कानूनी कार्यवाही की मांग की। भाजपा पार्षदों ने रविवार को नगर परिषद बोर्ड बैठक मे परिषद पर नियम विरूद्ध कार्यवाही कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा अनियमितता उजागर करने वाले प्रस्तावो महाराणा प्रताप व चेतक की मूर्ति लगाने वाली भूमि जो कि नेशनल हाईवे की है बिना नेशनल हाईवे की स्वीकृति के यह प्रस्ताव सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्ष 2009 में जिस भूमि पर प्रस्ताव लिया गया था जो नगर परिषद द्वारा बेची जा रही है, अन्य विभागों की भूमि पर प्रस्ताव लेने का अधिकार नगर परिषद को नहीं है। भाजपा पार्षदों द्वारा सफाई कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची घोटाला, वृक्षारोपण घोटाला, उद्यान अनुरक्षण घोटाला, मंदिर की भूमि को उजाड़ना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 499 घरों को खंडहर होने से बचाना, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देना, कुत्तों की नसबंदी और नगर परिषद में जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर, वरिष्ठ पार्षद छोटूसिंह शेखावत, चंदेरिया मंडल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, अनिल इनानी, नरेंद्र पोखरना, रामचंद्र गुर्जर, मुन्ना गुर्जर, पूरन राणा, शिव शर्मा, बालकिशन भोई, दिनेश गवारिया, शांतिलाल जाट, अविनाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, मनोज पारीक रश्मी सक्सेना, रेणु मिश्रा, मीनू कंवर, रेखा मुंदडा, ललिता वीरवाल, नलिनी मीणा, राजकुमारी चांवला, सुष्मिता, राजन माली, सुनील रजक, दीपक शर्मा, सुष्मिता गोस्वामी, रेशमा कहार, अनुसूया शर्मा, प्रीती सुखवाल, नगमा बी, संध्या याग्निक, जाकिर हुसैन , हरीश गुरनानी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।