चित्तौड़गढ़। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने यहां नगर परिषद की बोर्ड की बैठक में हुए हंगामे के बाद भाजपा पार्षदों के विरोध को अनुचित बताते हुए कहा कि नगर परिषद बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने इसे नौटंकी बताते हुए कहा कि भाजपा के पार्षद मुद्दा विहीन राजनीति कर रहे हैं।
सभापति संदीप शर्मा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बोर्ड की बैठक प्रारंभ होते ही भाजपा के पार्षदों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, यह सुनियोजित प्लानिंग के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक मुद्दे रखकर बोर्ड बैठक में उन पर बात की जाना चाहिए।
उन्होंने भाजपा पार्षदों द्वारा विकास कार्यों में बोर्ड पर लगाए गए भेदभाव के आरोप को निराधार बताते हुए समूचे नगर परिषद के वार्डों के कार्यों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा दिया और कहा कि भाजपा पार्षदों के वार्डो में भी समानता पूर्वक कार्य किए जा रहे हैं। सभापति संदीप शर्मा ने भाजपा पार्षदों पर मुद्दा विहीन और निराधार आरोप लगाने का प्रत्यारोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन राजनीति करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के पिछले बोर्ड के कार्यकाल और भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में शहर के लिए कितने काम किए गए भाजपा जनता को यह बताएं।