KHABAR : दो दिनों से दिखाई दे रही रात में आसमान में चमकती रौशनी, कतार बद्ध हो कर निकल रही लाईट ने चौंकाया सभी को, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
नीमच। जिले में गृरुवार और शुक्रवार की रात अचानक आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी। इस रोशनी के साथ कोई आवाज नहीं थी, लेकिन इस लाल और हरी बत्ती वाली कतार बद्व होकर निकल रही रोशनी ने सभी को चौंका दिया।
गांव मोकडी निवासी देव चंद्रावत ने बताया कि रोशनी इतनी तेज थी कि इसने एक बार आसमान को पूरी तरह से रोशन कर दिया। करीब 30 सेकेंड तक चमकने के बाद रोशनी अचानक आसमान के एक तरफ गायब हो गई। बीते 2 दिन से जिले के कई अन्य इलाकों में लोग इस घटना के गवाह बने। कई लोगों ने इस रोशनी को कैमरे में कैद की है। हालांकि इस ये खगोलीय घटना है या और कुछ इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है आखिर ये रौशनी किस घटना की है।