मन्दसौर। शिवना तट स्थित तीन छतरी बालाजी मंदिर खानपुरा में 10 दिवसीय आयोजन होने जा रहा हैं। भीमा शंकर शास्त्री द्वारा भागवत कथा एवं 6 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न होगा। भीमा शंकर शास्त्री ने बताया कि मन्दसौर की पावन धरा पर तीन छतरी बालाजी के पावनप्रांगण में एक दिव्य महायज्ञ का आयोजन संपन्न होने जा रहा हैं जिसमे रामचरित मानस की समस्त चौपाई एवं दोहों के माध्यम से यज्ञ का आयोजन है यज्ञ 26 मार्च से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।