मुरैना। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस्लामपुरा में रहने वाले रामबीर राठौर के घर आज दोपहर हिना गैस एजेंसी की गाडी सिलेंडर देने पहुंची। जब गाड़ी ड्राइवर ने भरा सिलेंडर रामबीर के घर दिया तो उन लोगों को कम गैस होने की शंका हुई, तब उन लोगों ने सिलेंडर को कांटे पर तुलावाया तो सिलेंडर में 2 से 3 किलो गैस कम निकली। जिस पर से वो आक्रोषित हुए और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गईं मौक़े पर मौजूद लोगों की भीड़ में से लोगों ने कहा कि हमारे यहाँ हिना गैस एजेंसी वाली गाड़ी सिलेंडर देने आती है तो उसमे भी गैस कम निकलती है। तब सभी लोगों ने ड्राइवर और गाडी को को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे जहाँ उन लोगों ने पुलिस को पूरी बात बताई उसके बाद पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों को सूचना कर दी है जिसके बाद जांच की जाएगी। वहीं पुलिस भी अपनी जांच कर रही है जांच होने के बाद कार्यवाई की जाएगी।