BREAKING NEWS
KHABAR : भव्य शोभायात्रा के साथ हुई कुचबंदिया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : परमार्थ देव के आयोजन की तैयारी के लिए मई.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच वालों कब जागोगे, समाजसेवी किशोर.. <<     KHABAR : सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिले में भयानक सड़क हादसा, जब बाइक पर बैठकर.. <<     KHABAR : मनासा के श्री नृसिंह मंदिर पर धूमधाम से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मंदसौर जिले के 12 अस्पतालों में वृद्धजन.. <<     REPORT : साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं मतगणना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच के जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में.. <<     KHABAR : कुकड़ेश्वर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : देश के गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 10, 2023, 5:12 pm
REPORT : नीमच जिले के भरभडिया में जनसेवा शिविर के तहत ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए विधायक व कलेक्‍टर, बोले- सरकार का गांवों तक पहुंचने का सफल प्रयास है ये अभियान, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्‍यम से सरकार द्वारा गॉव-गॉव तक पहुंचने का सफल प्रयास किया है। इसके माध्‍यम से अधिकारी-कमचारी गॉव-गॉव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्‍याओं का गॉव में निराकरण कर रहे है  और उन्‍हे सेवाएं प्रदान कर रहे है। ग्रामीणजन जागरूक होकर जनसेवा शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाये। यह बात नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच जनपद के ग्राम भरभडिया में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित जिला स्‍तरीय शिविर के शुभारम्‍भ समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद,एसडीएम डॉ.ममता खेडे,  सहित अन्‍य जिला व ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक परिहार ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को गॉव में उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। उन्‍होने कहा,कि, नीमच जिले में गांधी सागर से हर घर नल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा  और हर घर नल से शुद्ध जल उपलब्‍ध होगा। उन्होने ग्रामीणो से आयुष्‍मान भारत योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड बनवाने का भी आव्हान किया ।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान ने ग्रामीणों से संवाद करते हुएकहा , कि मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाये और शासन की सेवाएं प्राप्‍त करे।

नीमच जिले में नवाचार- 47 हजार लाडली बेटियों के हीमोग्‍लोबीन की जॉच- 
कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में किए जा रहे, नवाचारों के बारे में विस्‍तार से बताते हुए,  कहा, कि इस अभियान के तहत जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हीमोग्‍लोबीन की जॉच की जा रही है। जन सेवा शिविरों में सभी लाडली लक्ष्मियों की हीमोग्‍लोबीन की जॉच कर उन्‍हे हीमोग्‍लोबीन कार्ड भी प्रदान किये जा रहे है।

जिले में दस हजार बालिकाओं को लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस- 
कलेक्‍टर जैन ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्‍कूलों, कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, 16 वर्ष तक आयु की सभी बालिकाओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस निरूशुल्‍क बनवाये जायेगें। जिले की लगभग दस हजार बालिकाओं को इसका लाभ दिलाया जावेगा।

खातेदारों के नाम दर्ज होगें- 
मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत राजस्‍व अभिलेखों में ऐसे बालिग खातेदार जिसके नाम नाबलिग के रूप में दर्ज है, उनका सत्‍यापन कर उनके नाम बालिग के रूप में दर्ज किये जावेगें। ऐसे लगभग साढे तीन हजार खातेदारों को लाभ होगा। बालिग के रूप में नाम दर्ज हो जाने से खातेदारों को पीएम किसान सम्‍मान निधि, मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना का लाभ भी मिलने लगेगा।

भरभडिया  में 95 लाडली लक्ष्मियों के हीमोग्‍लेबीन की जॉच कर, कार्ड वितरित-मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत भरभडिया में लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हीमोग्‍लोबीन की जॉच का शिविर लगाया गया, और 95 लाडली बेटियों के हीमोग्‍लोबीन की जॉच एएनएम कुसुमलता शिव द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से की गई। शिविर में उपस्थित विधायक परिहार, कलेक्‍टर जैन, जिला पंचायत अध्‍यक्ष चौहान ने लाडली बेटियों को हीमोग्‍लोबीन जॉच के कार्ड भी वितरित किए। साथ ही 15 खातेदार, किसानों को खसरा खाता नकल व नक्‍क्षे की प्रतियां भी वितरित की। हीमोग्‍लोबीन जॉच में पर्यवेक्षक सारिका केदार, आंगनवाडी कार्यकर्ता मधुबाला हीराबौरागी, मंजूबाला पाटीदार, ललीता टेलर, सहायिका लक्ष्‍मी जाटव, देवकन्‍या सेन, सरोज बैरागी व मांगीबाई टेलर ने भी सराहनीय सहयोग किया।

प्रारम्‍भ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर, कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। सरंपच संगीता पाटीदार ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे ने किया, तथा अंत में सत्‍यानारयण पाटीदार ने सभी का आभार माना। इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, मोहन सिंह राणावत, शुभम शर्मा व अन्‍य जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ताराचन्‍द्र मेहरा, बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वाथ्‍य यांत्रिकी डीसी सिंरोन्‍जा सहित अन्‍य जिला अधिकारी , कम्रचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE