BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का नया बाजार और तिसरी मंजिल पर.. <<     KHABAR : श्री राम भक्त हनुमान मंडल जावद ने किया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु.. <<     KHABAR : डाक विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव और जिला मजिस्ट्रेट.. <<     KHABAR : शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाल.. <<     NEWS : संयम जीवन सरलता निष्कपटता का मार्ग है-.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकरी दिलीप कुमार यादव की.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को कर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का.. <<     NEWS : पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों को.. <<     BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     BIG NEWS : डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 27, 2023, 11:55 am
KHABAR : जिले के सभी 13 विकासखंडों में निकली स्नेह यात्रा का नालछा के मांडू में हुआ समापन, जनप्रतिनिधियों ने किया संतश्री का स्वागत, पढ़े खबर 

Share On:-

धार। जिले के सभी 13 विकासखंडों में 16 अगस्त से निकली धर्म सत्संग सभा आयोजित करती हुई संतों की यात्रा शनिवार को नालछा में पहुंची। सर्वप्रथम यात्रा धर्मपुरी विकासखंड से सराय में आई, वहां पर अर्चना जालम सिंह बघेल, रामकन्या सरपंच, अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधियों आदि लोगों ने श्री संत जी का वहां पर स्वागत किया। उसके पश्चात सराय में धर्म सभा आयोजित की गई। वहां पर सोनी एवं हाकम सिंह ठाकुर तथा नवनीत जैन, नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद धार के द्वारा इस यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई ।महामंडलेश्वर जी द्वारा सभी को जोड़ना समानता और यात्रा के माध्यम से संगठन बनाए रखना और प्रेम को बढ़ाने वाली बातें कही गई। 

उसके पश्चात यात्रा आगे भील कुंडा पहुंची जहां पर सुरेश सरपंच, रेखा, सुनील वर्मा सचिव ने स्वागत किया गया। उसके बाद यात्रा भड़किया में रामकुमार प्रमिला गिरवाल ने स्वागत किया गया। उसके पश्चात यात्रा कुराडिया गांव में पहुंची, जहां पर कंचन कटारे रोजगार सहायक, मंजू कटारे मोबिलाइज के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। उसके पश्चात यात्रा भड़किया में रामकुमार  एवं कुराडिया में कंचन कटारे रोजगार सहायक एवं अन्य के द्वारा स्वागत किया गया । उसके पश्चात यात्रा लुनेरा  गांव में पहुंची जहां पर प्रतिभा ठाकुर सचिव, ममता सुरेश निनामा सरपंच एवं विक्रम पटेल द्वारा यात्रा में आए संतों और सभी लोगों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात आगे यात्रा नालछा पहुंची जहां पर अंबाराम सोलंकी पंचायत समन्वय, सत्यनारायण सेन, पवन कुशवाह, बलराम चौहान आदि समाजसेवियों के द्वारा नालछा में भव्य स्वागत किया गया एवं कलश यात्रा के साथ पूरे नगर में एक लंबी यात्रा निकाली गई। जिसमें संत जन्म के साथ-साथ ग्रामीण एवं भजन करने वाले लोग भी शामिल हुए। यह यात्रा उसके पश्चात पंचायत भवन के पास पहुंची जहां पर विशाल रैली के साथ यात्रा का धर्म सभा आयोजित की गई ।

इस धर्म सभा में संत जी द्वारा कहा गया कि हमें केवल प्रेम  के रूप को आगे बढ़ाना है। हम प्रकृति को पूछते हैं आराध्य को अपने घर में लाना होगा और अपने जीवन और सब को समाज को एक  बनाना होगा। हमें धर्म में बनाने हेतु काम करना होगा। हम चाहे की आराध्या का दर्शन करें तो वह भी आपको अपेक्षित फल देना शुरू करेगा। उन्होंने रामचरितमानस अयोध्या के विभिन्न प्रसंगों के बारे में लोगों को जानकारी देकर उनके जैसे माता-पिता और बच्चों की आज की जमाने में आवश्यकता को बताया। हमारी संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए बातें कहीं और इस प्रकार इस कार्यक्रम में उसके पश्चात जिन लोगों ने इस 11 दिन की यात्रा में अच्छा कार्य किया था उन सभी को भोपाल से दिए गए प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उसके पश्चात कार्यक्रम का आज समापन हुआ। 

इस भव्य यात्रा के समापन के अवसर पर संत महामंडलेश्वर जी एवं अयोध्या वासी मदन शरण जी, महंत जीवन दास जी, महाराज ब्रह्मचारी गणेश जी, महाराज कड़कड़ हनुमान विक्रम जी, पांडा पंडित मदन जी, शर्मा एवं मोहनलाल जी, समाजसेवी आदि लोग मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता चंद्रशेखर कुशवाह ने किया। इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे। साथ ही मैटर एवं जिन लोगों को पुरस्कार दिए। इसके साथ ही नालछा से राधा कृष्ण प्रभात फेरी से सभी सदस्य उपस्थित थे। नगर पंचायत मांडव के सीएमओ लालसिंह राठौर का अच्छा सहयोग रहा। नालछा नगर समिति उत्थान समिति  के लोगों ने भी सहयोग किया एवं स्वागत किया । कार्यक्रम  की रूप रेखा सचिन त्रिवेदी विकासखंड समन्यक नालछा के द्वारा रखी गई। जिसकी सब प्रशंसा कर रहे हैं।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE