BREAKING NEWS
GOOD NEWS : जिला रक्तदान करने में प्रदेश में दूसरे.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने किया ग्राम बनी पहुंचकर होम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से.. <<     KHABAR : घर-घर ध्वजा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : 2 बच्चो को मौत के घाट उतारने वाली माँ के.. <<     BIG NEWS : भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने किया.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले.. <<     KHABAR :  दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संस्था.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से.. <<     NEWS : हाईकोर्ट जज मीणा ने निहारी संग्रहालय का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी के रामलाल राठौड़ ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 29, 2023, 6:15 pm
REPORT : कलेक्‍टर एवं एडीएम ने की निर्वाचन कार्याे की प्रगति की समीक्षा, नोडल अधिकारियों को दिए टीमें गठित कर निर्वाचन दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत नियुक्‍त किये गये सभी नोडल अपनी-अपनी टीमों का गठन कर,सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्‍तुत करें। साथ ही आयोग के नवीनतम निर्देशों का अच्‍छी तरह अध्‍ययन कर,उनके अनुरूप अपने दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक समयसीमा में निर्वहन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्‍त नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी, राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर जैन ने निर्देश दिए कि सभी सीमएमओं और जनपद सीईओ अपने-अपने क्षैत्र के मतदान केन्‍द्रों पर ठीक से रैंम्‍प निर्माण का कार्य सुनिश्चित करें। मतदान केन्‍द्रों पर जलापूर्ति, की व्‍यवस्‍था करें। उन्‍होने निर्देशदिए, कि मतदातासूची में पीडब्‍ल्‍यूडी मतदाता का नाम शामिल रहे। कोई भी छूटे नही। साथ ही किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि शत प्रतिशत दिव्‍यांग मतदाताओं से मतदान करवाना है।कोई भी मतदान करने से वंचित ना रहे। उन्‍होने कहा, कि प्रत्‍येक विधानसभा क्षैत्र के 50-50 मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं को जागरूक कर, शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाना है। इन मतदान केन्‍द्रों का चयन कर, वहां मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाये।

बैठक में एडीएम नेहा मीना ने मानव संसाधन प्रबंधन, ईव्‍हीएम प्रबंधन, कम्‍युनिकेशन प्‍लान की तैयारी, मतदान केन्‍द्र पर मूल-भूत सुविधाओं, प्रशिक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, रूटचार्ट, परिवहन व्‍यवस्‍था, कर्मचारी कल्‍याण से संबंधित विषयों पर विस्‍तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी वेयर हाउसों का निरीक्षण कर, वेयर हाउस में भण्‍डारित सामग्री का सत्यापन करवाने के लिए दल गठित किये जाये। सभी निर्माण विभागों के स्‍वीकृत कार्य और प्रारम्‍भ हो चुके कार्याे की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गये।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE