BREAKING NEWS
KHABAR : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रदेश में आगामी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के कांग्रेस.. <<     VIDEO NEWS: मुरैना में मायावती, बीजेपी-कांग्रेस पर.. <<     REPORT : व्यय प्रेक्षक एसएस दास ने किया मनासा में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस और दो.. <<     VIDEO NEWS: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप,.. <<     BIG REPORT : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : इंदौर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की.. <<     KHABAR : नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में.. <<     VIDEO NEWS: खातेगांव में गरीबो के हक के राशन का हो.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में हैप्पीनेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मालवा में मतदान से पहले प्रत्याशियों ने.. <<     KHABAR : जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 31, 2023, 5:31 pm
BIG NEWS : पुलिस को मिली सफलता, नीमच के धानुका सोया फैक्ट्री से 20 टन सोयाबीन से भरे ट्रक की चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, मय माल के 02 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, पढ़े खबर    

Share On:-

नीमच। धानुका सोया प्लांट से 24 अगस्त को गायब हुए 20 टन सोयाबीन से भरे ट्रक को लेकर नीमच सिटी थाना पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने मय माल के ट्रक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अगस्त 23 को फरियादी शहजाद पिता वहिद मेव निवासी मल्हारगढ ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 24 अगस्त 2023 को में मन्दसौर मण्डी से व्यापारी की सोयाबीन की 230 बोरी लेकर धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में खाली करने के लिये आया था। मैने अपनी ट्रक को खाली करने के लिये धानुका सोया फैक्ट्री में नम्बर लगाया तो मेरा नम्बर दिनांक 25 अगस्त 2023 को आना बताया। मैं अपनी ट्रक को पार्किंग में खड़ा कर के चला गया था। सुबह वापस आया तो मैने जहां पर सोयाबीन से भरा ट्रक खड़ा किया था वहां पर नहीं मिला। इधर उधर तलाश किया कोई पता नहीं चला कोई। अज्ञात आरोपी सोयाबीन की 230 बोरी (20 टन) सहीत ट्रक कुल किमती करीबन 15,00,000 रूपये का माल चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित तौलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में टीम गठीत कर जल्द से जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गठीत टीम द्वारा अपने मुखबीर सुचना को मजबुत कर एवं तकनीकि साक्ष्य तथा घटना दिनांक को धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में सोयाबीन खाली करने आये ट्रक ड्रायवरो की जानकारी प्राप्त करते एक अन्य ट्रक के ड्रायवर आजाद पिजा रज्जाक निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिद थाना भिलवाडा की घटना दिनांक को अन्य स्थानो पर आवाजाही होने से संदेह उत्पन्न होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करते अपने एक और अन्य साथी कैलाश पिता सत्यनारायण तेली निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिंद थाना भीलवाड़ा के साथ मिलकर घटना में चोरी गया उक्त ट्रक सोयाबीन सहीत चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की लगातार मंडियों में अवकाश होने तथा अधिक मात्रा में सोयाबीन होने से किसी भी छुटकर व्यापारी द्वारा नही खरीदने के कारण ट्रक को चोरी करने के बाद राजस्थान तरफ जंगल में छिपाकर रख दिया था तथा मण्डी खुलने का इंतजार कर रहे थे। उक्त दोनो आरोपीयो की निशादेही से चोरी गया सोयाबीन की 230 बोरी सहीत ट्रक कुल किमती करीबन 15,00,000 रूपये का माल जप्त किया गया।
इस प्रकार थाना नीमच सिटी कि टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये बाद घटना के सतत एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए 04 दिन में चोरी किया गया 15,00,000 रूपये का मश्रुका बरामद करने में महती सफलता हासिल कि गई। 
उक्त सहारनीय कार्य में उनि जयदीप राठौर, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजित सिंह, प्रआर अनिल तोमर, प्रआर ओम प्रकाश सांकला, प्रआर प्रदिप शर्मा, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर लक्की शुक्ला, आर कुलदिप सिंह (सायबर सेल), आर चालक महेन्द्र की सहारनीय भुमीका रही।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE