मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं गौतम सिंह सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राजाराम धाकड एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक उदय सिंह अलावा थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 सितम्बर 23 को थाना प्रभारी गरोठ उदय सिंह अलावा को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबध में सुचना प्राप्त हुई थी। तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गरोठ शामगढ रोड बोलिया नाका पर नाकाबंदी की गई। शामगढ तरफ से एक ट्रक क्र पीबि 13 बीएफ 8763 आता दिखाई दिया। फोर्स की मदद से ट्रक को रोकने के प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बोलिया तऱफ मोडकर भगाने लगा। जिसे टीम पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तथा अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश-राजस्थान बार्डर पर पुलिस सहायता केन्द्र बोलिया के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पकडा गया। वाहन चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय कुमार पिता हरमेश ओड उम्र 24 वर्ष निवासी गुलहर थाना सामना जिला पटियाला पंजाब तथा खल्लासी सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम महेन्द्र पिता किशनचंद ओड उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 पंजाबियो का मोहल्ला नाल छोटी बिकानेर (राजस्थान) का होना बताया।
ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 27-27 किलो लिखे 444 नग लोहे के बाट जेसी वस्तु के नीचे प्लास्टिक 17 काले रंग के कट्टो मे कुल 238 किलो डोडाचुरा पाया गय़ा। विधिवत जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना गरोठ पर अपराध क्र 406/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के संबध मे अग्रिम विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिंह अलावा थाना प्रभारी गरोठ, का उनि सुभाष गिरी, का सउनि बलवान सिंह, का प्रआर 47 चत्तर सिंह, आर 599 अनिल यादव, आर 664 निलेश चौधरी, आर 504 मनीष, आर 244 बाबुलाल अहीर, आर 350 भुपेन्द्र पाटीदार, आर चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।