उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने रविवार को अवैध पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपी गुलाम नबी उर्फ गोलू पुत्र शबीर हुसैन निवासी खेरादीवाड़ा हाल वर्मा कॉलोनी सवीना को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति दक्षिण विस्तार रोड पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक युवक हाईवे के किनारे खड़ा है। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक पिस्टल मिली और 4 जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें जब्त करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, मारपीट व पर्यटन अधिनियम के 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में ये पता कर रही है कि उसने यह पिस्टल कहां से खरीदी और किस कारण से अपने पास रखी हुई थी। कार्रवाई में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह बाघेला, कॉन्स्टेबल भगवती लाल, दिनेश सिंह, हरी सिंह व जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे।