पिपलियामंडी। कंघट्टी मार्ग स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामला जांच में लिया।
पिपलिया मंडी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दिलीप पिता श्यामलाल नायक उम्र 45 वर्ष निवासी नेनोरा है। मृतक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए पहुंचाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बार आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।