नीमच। नीमच नगर पालिका पूल स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की स्टार प्लेयर कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल आल इंडिया के वी नेशनल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए तीनो इवेन्ट में दो गोल्ड मैडल एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया हैं। 200 मीटर आईएम, 200 मीटर बैक स्ट्रोक एवं 200 मीटर बटर फ्लाय में सिल्वर मैडल जीत नीमच की स्टार प्लेयर कनकश्री स्टार चेम्पियन बनी हैं। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि कनकश्री इससे पूर्व भी नेशनल पदक एवं मप्र ओपन चैंपियनशिप अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। मात्र 7 साल की उम्र से तैराकी सिख रही कनकश्री के कोच निलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के सपनो को साकार करते हुए नीमच को गौरान्वित किया हैं।
कनकश्री के अलावा अस्मि कटारिया, जितिका यादव व श्रष्टि पोरवाल ने पहली बार केवी नेशनल खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। केवी 01 स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं केवी 02 स्पोर्ट्स टीचर कामेंद्र सिंह ने इस बड़ी जीत पर हर्ष जताया और अगले साल सभी खिलाडी नेशनल में पदक लाएंगे ऐसी उम्मीद जाहिर की। तेजप्रकाश देवीलाल धारवाल जावद और नीमच के परिवार में पहले मैडल से ही दिवाली और मिठाइयों का दौर जारी है हैं। नपा अध्यक्ष, जिला तैराकी संघ, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, नपा पूल स्टाफ ने शुभकामनाएं दी हैं।