नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के तैराक खि़लाडी सिद्धांत सिंह गोपाल जादोन सिनियर नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप मैंगलौर तो सीबीएसई वेस्ट जोन इंदौर हेतु रीद्धि मयंक राठौड़, त्रिशा अभिषेक शर्मा, अनुज दिनेश मोहिल एवं एसएसवीएम राज्य स्तरीय (क्षेत्रीय) तैराकी प्रतियोगिता भोपाल हेतु इशिका मनोज फुलवारी, अनुराग श्याम पांडेय, अक्षत नरेंद्र साहू नीमच नगर पालिका कोच सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के नेतृत्व में आज से दम दिखाएंगे।
वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि एक समय था तैराकी भूल गए थे नीमच के लोग। केवल गर्मी में निजात पाने पूल पर छपाक छपाक शब्द सुनने को मिलता था। फिर 2009 से नेशनल प्लेयर जाह्नवी मूलचंदानी, शेफाली जायसवाल, देवांश जायसवाल, ख्याती अग्रवाल के अलावा अंतराष्ट्रीय पदक विजेता नानक मूलचंदानी, सृष्टि मोदी, सृजन मोदी, प्रतीक भारद्वाज, शुभम यादव, समीर सिंह जादोन, शुभम स्वर्णकार, गौरव पोरवाल, वंश नागदा, आद्रिका कवीश्वर, अनुष्का श्रीवास्तव, दक्ष थोरेचा और स्व. आदित्य प्रजापत जो दुर्भाग्य से आज हमारे साथ नहीं है मगर तैराकी में उनका नाम हमेशा स्वर्णीय अक्षरों में लिखा जाएगा। जैसे उम्दा खिलाड़ी स्कूल गेम्स, ओपन तैराकी, सीबीएसई, एसएसवीएम से होते हुए खेलो इंडिया में भी बनाई।
नीमच की पहचान आज नीमच तैराकी देश में खेले जाने वाली हर प्रतियोगिता का हिस्सा है और नीमच इंडिया लेवल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। आज वर्तमान में कई खि़लाडी राष्ट्रीय स्तर पर नीमच का झंडा लहरा रहे है तो दूसरी और तीसरी पीढ़ी के नन्हें तैराक मात्र 6 से 9 साल तक के खि़लाडी शौर्य गहलोत, यशवी शर्मा, सिद्धिका यादव, नमन गहलोत, भव्यांश पटेल, छवि बैरागी, भव्या जोशी भी तैयार है खेल के मैदान में जंग लड़ने के लिए।